आज कल के दौर में हर एक छात्र अपने जीवन को सफल बनना चाहता है! और दिन रात मेहनत करके उच्च पदस्थ सेवक बनना चाहता है।

तो हमारे इस लेख में आपको RAS पद के बारे में जानकारी प्राप्त होगी। RAS की फुल फॉर्म “Rajasthan Administrative Services” जिसे हिंदी में राजस्थान प्रशासनिक सेवा कहते है। अब हम इसके पद की बात करे। तो ये राजस्थान का सबसे बड़ा पद होता है। समाज में इसकी अलग ही पहचान है।

RAS की भर्तियों RPSC द्वारा साल में एक बार ही निकाली जाती है। RPSC के अंतरगर्त ये एक बोर्ड है। जो राज्य स्तरीय सेवा परीक्षा होती है। आर ए एस राजस्थान के लोगो की कई बरसो से सेवा कर रहे है आर ए एस का मुख्य उद्देशय राज्य में कुशलता और प्रभावी प्रशासन प्रदान करता है |

RAS राजस्थान प्रशासनिक सेवा से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी

स्थापना1950
राज्य:राजस्थान
चयन :राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ संयुक्त सेवा प्रतियोगिता परीक्षा
प्रशिक्षण केंद्र:एचसीएम राजस्थान लोक प्रशासन संस्थान, जयपुर, राजस्थान
कैडर नियंत्रण प्राधिकारी:कार्मिक विभाग, राजस्थान सरकार
मंत्री जिम्मेदार:राजस्थान के मुख्यमंत्री और कार्मिक मंत्री

RAS (Rajasthan Administrative Service) के कार्य :-

RAS (Rajasthan Administrative Service) के कार्य कुछ ऐसे होते हैं:

  1. राजस्थान के सरकारी नीति और कार्यक्रम का पालन करना
  2. राज्य के विभिन्न प्रशासनिक सेवाओं को नियंत्रित करना
  3. सरकारी कार्यालयों, स्थानों, स्थानों और स्थानों में काम करना
  4. समस्याओं को समाधान करना
  5. सरकारी सेवाओं के संबोधन करना
  6. समूह को सुझाव देना
  7. सरकार के परियोजनाओं का प्रबंधन करना
  8. सरकारी काम को सफल रूप से सम्पादित करना

Note : यह सिर्फ कुछ काम हैं और RAS के कार्य के सम्पूर्ण सूची नहीं हैं

RAS के लिए पात्रता

RAS  के लिए पात्रता कुछ ऐसी होती है:

  1. उम्मीदवार को राजस्थान स्वाधीनता के बाद स्नातक या उससे ऊपर की शिक्षा प्राप्त करनी होगी
  2. उम्मीदवार को राजस्थान के नागरिक होना चाहिए
  3. आयु सीमा 21 से 40 वर्ष की होनी चाहिए
  4. उम्मीदवार को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (RPSC) के माध्यम से चयनित किया जाना चाहिए

RAS आयु सीमा :- 

RAS (Rajasthan Administrative Service) के लिए आयु सीमा कुछ ऐसी होती है:

  1. उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष होनी चाहिए
  2. अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होनी चाहिए

ध्यान दें कि किसी विशिष्ट समय के लिए आयु सीमा को बदला जा सकता है

RAS बनने के लिए चयन प्रक्रिया

आरएएस (RAS) ऑफिसर बनने के लिए सबसे पहले आपको RPSC RAS परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

इस पद की चयन प्रक्रिया के लिए प्रतियोगी परीक्षा का आयोग राजस्थान लोक सेवा अजमेर द्वारा करवाया जाता है। जिसमे उत्तीर्ण होने वाले छात्रों का इस पद पर चयन किया जाता है। इस परीक्षा के लिए हरवर्ष राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा प्रचार जारी किया जाता है। फिर इस प्रकिया के बाद परीक्षा का नियोजन किया जाता है

परीक्षा के लिए सिलेक्शन प्रोसेस RAS तीन चरणों में होती है।

  • प्री एग्जाम     (Preliminary Exam)
  • मैन्स एग्जाम  (Main Exam)
  • साक्षात्कार     (Interview)

RAS Ki Salary :-

RAS की सैलरी किसी विशिष्ट समय के लिए नहीं हो सकती है, क्योंकि इसकी सैलरी सरकार की नियोजन के अनुसार होती है और समय समय पर बदल सकती है। सरकार के नियोक्ता को समय समय पर सैलरी की बढ़ सकती है.

अगर हम RAS पोस्ट की Salary की बात करें तो इसमें आपको 7th Pay Commission के आधार पर आपको हर महीने कम से कम आपको 16000 हजार से लेकर 40000 हजार रुपय तक की सैलरी दी जाती है और Grade Pay के तौर पर आपको क़रीब 5400 रुपय प्रति महीने मिल जाते हैं.

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने आपको ऊपर की ओर RAS से जुडी जानकारी दी है। हमें उम्मीद है यह सभी जानकारी आपको अच्छी लगी होगी।

Related Post